पुलिस ने टैक्सी चालक हत्याकांड का भंडाफोड़ कर दो आरोपी दबोचे

Ghaziabad news  लिंकरोड थानाक्षेत्र के साहिबाबाद गांव निवासी टैक्सी चालक योगेश की हत्या का शनिवार को पुलिस ने खुलासा किया। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि योगेश की पत्नी पूजा का तीन साल से पिलखुवा निवासी आशीष के साथ दोस्ती थी। पूजा आशीष से शादी कर उसके साथ रहना चाहती थी। इसके लिए वह कई बार योगेश से तलाक की मांग कर चुकी थी, लेकिन योगेश ने हर बार मना कर दिया। इसके बाद पूजा और आशीष ने मिलकर हत्या की योजना बनाई। आशीष ने अपने परिचित चंद्रपाल को एक लाख रुपये में सुपारी दी। 24 सितंबर को पूजा ने बहाने से पति योगेश को पिलखुवा बुलाया। यहां जंगल में आशीष को पूजा के साथ देख जब योगेश वहां पहुंचा तब झगड़ा शुरू हो गया। चंद्रपाल ने अपने साथी प्रवीण के साथ मिलकर पेपर कटर से योगेश की गर्दन पर वार कर दिया। योगेश बचने के लिए जंगल के अंदर भागा लेकिन आरोपी उनके पीछे दौड़े और हत्या को अंजाम देकर शव झाड़ियों में छिपा दिया।
क्या कहते हैं एसीपी
एसीपी श्वेता यादव ने बताया कि आरोपी पत्नी पूजा और उसके दोस्त आशीष को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी दोनो आरोपी चंद्रपाल और प्रवीण की तलाश में टीम लगी हुई है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें