पुलिस ने उतारी एक्सप्रेस-वे पर बर्थडे मनाने की खुमारी

ghaziabad news  पुलिस ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर गाडी रोककर बोनट पर केक काट रहे जूता कारोबारी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। कारोबारी के साथ उसका बर्थडे मनाने आईं महिला मित्रों को गाजियाबाद कमिश्नरेट की महिला पुलिस उनके घर तक छोड़कर आई। जूता कारोबारी अपनी महिला मित्रों के साथ हापुड़ से बर्थ डे मनाने के लिए देर रात ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस- वे पर पहुंचा था।
एसीपी मसूरी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर डासना टोल से करीब 300 मीटर आगे दुहाई की ओर कार रोक कर जूता कारोबारी वरुण कार के बोनट पर रखकर केक काट ही रहा था कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे थाम लिया। वरुण हापुड़ के रेवती कुंज का रहने वाला है। उसकी हापुड़ में ही जूते की दुकान है। पुलिस ने एक्सप्रेस-वे कार रोककर दूसरों की जान खतरे में डालने वाले वरुण को गिरफ्तार करने के साथ ही उसकी कार भी सीज कर दी है।
आरोपी वरुण ने डासना टोल से दुहाई की ओर तीन सौ मीटर की दूरी पर गलत दिशा में कार खड़ी हुई थी। रात के समय उल्टी दिशा में कार रोकने का उद्देश्य सामने से आने वालों वाहनों की लाइट में सेलीब्रेशन करना बताया गया है।
एसीपी सिद्धार्थ गौतम का कहना है कि वरुण ने अपने साथ ही महिला मित्रों की जान खतरे में डाली और सामने से आ रहे वाहनों के लिए खतरा बना।

यहां से शेयर करें