ghaziabad news सिहानी गेट पुलिस ने वाहन और मोबाइल टावरों से उपकरण चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की बाइक, दो टावर डिवाइस, चोरी करने के उपकरण तथा घटना में प्रयुक्त फर्जी नंबर प्लेट लगी कार बरामद किया है।
डीसीपी सिटी धवल जयसवाल ने बताया आरोपियों की पहचान थाना हस्तिनापुर जिला मेरठ के गांव सैफपुर निवासी आमिर, सलीमुद्दीन और अय्यूब तथा थाना बहसूमा जिला मेरठ के गांव बटावली निवासी निखिल के रूप में हुई है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बाइक उन्होंने करीब छह महीने पहले दादरी गौतमबुद्धनगर से चोरी की थी। बरामद दो टावर डिवाइस करीब दो महीने पहले राजस्थान से चोरी की थी। शनिवार को वह फर्जी नंबर प्लेट लगी बाइक से चोरी की वारदात करने निकले थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
डीसीपी सिटी का कहना है कि गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।
ghaziabad news

