दो करोड़ रुपए लेकर ब्लैक एंड वाइट की डील करने आए 8 हवाला कारोबारी पुलिस के हत्थे चढ़े

आमतौर पर सुनने में आता है कि ब्लैक एंड वाइट यानी कैश लेकर अकाउंट में देना या अकाउंट में लेकर कैश देने का कारोबार जमकर किया जाता है। ऐसा ही मामला उस वक्त सामने आया जब थाना सेक्टर 58 पुलिस में सेक्टर 55 में डील करने आए आठ हवाला कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी हालांकि सूचना किस व्यक्ति ने किस उद्देश्य से दी? इसका खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाई और रंगे हाथों 8 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो करोड़ कैश बरामद कर लिया। इसके तुरंत बाद आयकर विभाग को सूचना दी गई। डीसीपी नोएडा हरिश्चंद्र ने बताया कि पुलिस ने सेक्टर 55 से 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से करीब 2 करोड रुपए बरामद हुआ है इस मामले में अब आयकर विभाग जांच पड़ताल कर रहा है। बताया जा रहा है कि कमीशन लेकर यह लोग वाइट और ब्लैक का गेम खेलते थे पुलिस ने पकड़े गए हवाला कारोबारियों के नाम संदीप शर्मा, विनय कुमार, रोहित जैन, अभिजीत हाजरा, मिनेश शाह, विपुल, अनुज बताए हैं। जैसे ही पुलिस ने इतना बड़ा कैसे पकड़ा पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर क्या हो रहा है इसकी एडीशनल कमिश्नर कानून व्यवस्था रविशंकर छवि ने जानकारी ली।

 

यहां से शेयर करें