shikohabad news : जनपद में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रणविजय सिंह के पर्यवेक्षण में थाना शिकोहाबाद पुलिस एवं सर्विलांस टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक हरवेन्द्र मिश्रा, एसएसआई तेजवीर सिंह , प्रभारी सर्विलांस विपिन कुमार, उ0नि0 विक्रान्त तोमर, एसआई अंकित मलिक , करन वीर सिंह, देवेन्द्र कुमार, अमित चौहान, रवीश कुमार, हो0गा0 कोशल किशोर द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर 25 हजार के ईनामियाँ अभियुक्त सुखदेव उर्फ सीटू पुत्र सुरेशचन्द्र निवासी मौहम्मदपुर नावई थाना नसीरपुर, फिरोजाबाद को नगला जवाहर वाली पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है। तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर मय जिंदा कारतूस व एक खोखा बरामद किया गया है ।
shikohabad news :
सीओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि अभियुक्त सुखदेव थाना शिकोहाबाद पर पंजीकृत एक मुकद्दमे में पिछले 04 वर्ष से फरार चल रहा था । इसी मुकदमे में अभियुक्त पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना शिकोहाबाद पर मामला पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई है तथा जेल भेजा गया है ।
shikohabad news :