Ghaziabad news : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छह अप्रैल को शहर में होने वाले रोड शो की तैयारी को लेकर पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है। आज इसी कड़ी में एडिशनल कमिश्नर दिनेश कुमार पी ने घंटाघर स्थित रामलीला मैदान में भाजपा नेताओं के साथ बैठक की।
इस दौरान डीसीपी सिटी जोन कुंवर ज्ञानंजय सिंह सहित नगर निगम व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। भाजपा की ओर से लोकसभा संयोजक अजय शर्मा, विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र कुमार मित्तल, दिवाकर, लेखराज माहौर सहित कई नेता मौजूद रहे। बैठक में रोड शो को लेकर मंथन किया गया। वहीं प्रधानमंत्री के प्रस्तावित रोड शो के दौरान बाजार बंद किये जाने पर भी चर्चा हुई। सूत्रों ने बताया कि रोड शो के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मध्यनजर बाजार बंद किये जाने की संभावना है। हालांकि अभी तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों ने बताया कि रोड शो में भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी किये जाने पर विचार हुआ। प्रधानमंत्री रोड शो मालवाड़ा चौक से लेकर चौधरी मोड़ तक रहेगा। रोड से सीएम योगी, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसौदिया शामिल रहेगें। इसे लेकर पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है।
Ghaziabad news
आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आएंगे गाजियाबाद
भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग 3 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले घंटाघर रामलीला मैदान में नामांकन सभा आयोजित होगी। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सतपाल महाराज, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया शामिल होंगे। 3 अप्रैल को सुबह 10 बजे रामलीला मैदान घंटाघर में इन नेताओं का संबोधन होगा। इसके बाद भाजपा प्रत्याशी कुछ कार्यकतार्ओं के साथ नामांकन पत्र दाखिल कराने के लिए जिला मुख्यालय रवाना होंगे।
Ghaziabad news