प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत भाजपा को मजबूत कर रहे है। अभियान के अन्तर्गत भोपाल में ‘‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’’ कार्यक्रम को सांसद गौतमबुद्धनगर एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा ने बुलन्दशहर के खुर्जा विधानसभा में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पीएम के उद्बोधन को सुना। नवजय ट्रस्ट सेवा में किये गये संकल्प और अधिक मजबूत हुये है।
मेरा बूथ सबसे मजबूत गौतमबुद्ध नगर जिले से भी दस कार्यकर्ता भोपाल पहुंचे। प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं में एक नई उर्जा का संचार किया और कहा कि हम सब देश समाज में सेवा के कार्यो को करते हुए अपने-ंअपने क्षेत्र में जनता के बीच जाये एवं सरकार द्वारा किये गये कार्यो को जन-ंजन तक पहुंचाये। उन्होंने कहा कि अपने-अपने बूथ पर संपर्क कर सरकार की योजनाओं का घर-ंघर प्रचार करें एवं पार्टी की योजनाओं से अवगत करायंे। सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ के क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुनकर हल कराने का प्रयास करें तथा जन उपयोगी योजनाओं से आवश्यक रूप से दें। इस कार्यक्रम में सत्य प्रकाश सिंह (सांसद प्रतिनिधि खुर्जा), भगवान दास सिंघल, अंजना सिंघल (चेयरमैन खुर्जा ),नवजयण सैनी (नगर अध्यक्ष खुर्जा ), डी.सी. अग्रवाल (महामंत्री खुर्जा ), सुरेश शर्मा, नवनीत बंसल, विरेश शर्मा, वेद प्रकाश मलिक, नीरज सैनी, राहुल सिंह, रोहताश चैहान, राम दिवाकर आदि काफी संख्या में कार्यकर्ता ने सांसद के साथ मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम को लाईव देखा।