PM Modi’s Gujarat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के गुजरात दौरे का आज दूसरा (PM Modi’s Gujarat Visit Day 2) दिन है. प्रधानमंत्री आज अहमदाबाद (Ahemdabad) में बाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट (Vibrant Gujarat Global Summit) का हिस्सा ले रहे हैं. यह विशेष अवसर है, क्योंकि बाइब्रेंट गुजरात आयोजन को इस साल 20 वर्ष पूरे हो रहे हैं.।
PM Modi’s Gujarat :
इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पीएम मोदी का स्वागत किया। उन्होंने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 20 साल के सफर को याद करते हुए तत्कालीन केंद्र सरकार पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया।
पीएम मोदी ने वाइब्रेंट गुजरात समिट में कहा, आज मुझे स्वामी विवेकानंद की बात याद आ रही है. हर काम को तीन चरणों से गुजरना पड़ता है, पहले लोग इसका उपहास उड़ातें है, फिर विरोध करते हैं, बाद में उसे स्वीकार कर लेते हैं. 2001 में आए भीषण भूकंप से भी पहले गुजरात लंबे समय तक अकाल की स्थिति से जूझ रहा था. भूकंप से लाखों लोग प्रभावित हुए. इस बीच एक और घटना घटी गोधरा की हृदयविदारक घटना हुई और उसके बाद गुजरात हिंसा की आग में जल उठा.
PM Shri @narendramodi attends the 20 Years' Celebration of Vibrant Gujarat Global Summit. https://t.co/MaOtsCszKR
— BJP (@BJP4India) September 27, 2023
‘गुजरात को राजनीति के चश्मे से देखती थी सरकारें’
पीएम मोदी ने पूर्ववर्ती केंद्र सरकार पर गुजरात की प्रगति को राजनीति के चश्मे से देखने का आरोप लगाया। पीएम ने आगे कहा कि केंद्रीय मंत्री मुझसे कहते थे कि वह निश्चित रूप से कार्यक्रम में आएंगे। पता नहीं पीछे से डंडा चलता था, बाद में वो मन कर देते थे। उन्होंने कभी सहयोग नहीं किया, वे बाधाएं पैदा करते थे।
PM Modi’s Gujarat :
20 साल पहले हमने एक छोटा सा बीज बोया था- पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि 20 साल पहले हमने एक छोटा सा बीज बोया था। आज वो एक विशाल और वृहद वाइब्रेंट वटवृक्ष बन गया है। हम गुजरात के पुनर्निर्माण ही नहीं, बल्कि उससे आगे की सोच रहे थे। वाइब्रेंट गुजरात को हमने इसका प्रमुख जरिया बनाया। ये गुजरात का आत्मविश्वास बढ़ाने और दुनिया के साथ आंख से आंख मिलाकर बात करने का माध्यम बन गया।
PM Modi’s Gujarat :