आज होगी ज्ञानवापी पर सुनवाई,उधर सीएम योगी ने बच्चों से भरी बस को दिखाई हरी झंड़ी…
1 min read

आज होगी ज्ञानवापी पर सुनवाई,उधर सीएम योगी ने बच्चों से भरी बस को दिखाई हरी झंड़ी…

विश्र्व पर्यटन दिवस के अवसर पर सीएम योगी ने बुधवार को गोरखनाथ मंदिर से बच्चों से भरी बस को कुशीनगर के लिए रवाना किया। ये बस बच्चों को कुशीनगर ले जाकर वहां भ्रमण कराएगी। बच्चों को भगवान बुद्ध का परिनिर्वाण स्थल के साथ ही अन्य मंदिरों पर ले जाया जाएगा और साथ ही पथिम निवास में उनका जलपान भी करवाया जाएगा। बस के चलते ही पूर्व पर्यटक बस में सवार बच्चे सीएम को अपने करीब देख खिल उठे। सीएम ने बच्चों से पूछा कि वे घूमने के लिए तैयार है। सभी ने एक स्वर में कहा हां और बस कुशीनगर के लिए चल पढ़ी। बस में कम से कम 50 बच्चे सवार थे।
ज्ञानवापी परिसर के अंदर व्यासजी के तहखाने पर कब्जे की आशंका जताते हुए उसे डीएम की सुपुर्दगी में देने को लेकर अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी ने मंगलवार को वाराणसी जिला जज की अदालत में कड़ी आपत्ति की। इसके बाद सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत से यह केस जिला जज की अदालत में स्थानांतरित किए जाने की अर्जी को खारिज कर दिए जाने का अनुरोध भी किया। मामले में जिला जज डॉ.अजय कृष्ण विश्र्वेश की अदालत आज सुनवाई करेगी।

और पढ़े:https://jaihindjanab.com/up-gets-two-awards-for-ayushman-scheme/

यहां से शेयर करें