PM Modi : किसानों के कल्याण के लिए हम निरंतर बड़े फैसले लेने में जुटे हैं : प्रधानमंत्री मोदी
1 min read

PM Modi : किसानों के कल्याण के लिए हम निरंतर बड़े फैसले लेने में जुटे हैं : प्रधानमंत्री मोदी

PM Modi : नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा लिये गए निर्णयों का हवाला देते हुए कहा कि किसानों के कल्याण के लिए हम निरंतर बड़े फैसले लेने में जुटे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सिलसिलेवार पोस्ट्स में कहा कि अपने किसान भाई-बहनों के कल्याण के लिए हम निरंतर बड़े फैसले लेने में जुटे हैं। इसी दिशा में आज हमारी सरकार ने 2025-26 के मार्केटिंग सीजन के लिए गेहूं और चना सहित अनिवार्य रबी फसलों की एमएसपी को बढ़ाया है। इससे हमारे अन्नदाताओं का जीवन और आसान होगा।

PM Modi :

उन्होंने कहा कि काशीवासियों की सुख-सुविधा के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी कड़ी में गंगा पर एक रेल-सड़क पुल को मंजूरी दी गई है। इससे तीर्थयात्रियों, पर्यटकों और यहां के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलने के साथ ही रोजगार और कारोबार के नए-नए अवसर भी बनेंगे।

फर्जी तरीके से क्रेडिट कार्ड व लोन लेकर बैंकों को लगाते थे करोड़ों का चूना, डीसीपी ग्रेटर नोएडा ने ऐसे कराया खुलासा

PM Modi :

यहां से शेयर करें