बोले पीएम मोदी, चिंतन शिविर सहकारी संघवाद का एक उत्तम उदाहरण
1 min read

बोले पीएम मोदी, चिंतन शिविर सहकारी संघवाद का एक उत्तम उदाहरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर में हिस्सा लिया। पीएम मोदी ने कहा कि ये चिंतन शिविर सहकारी संघवाद का एक उत्तम उदाहरण है। हर एक राज्य एक दूसरे से सीखे, एक दूसरे से प्रेरणा लें सकते है। देश बेहतरी के लिए काम करे, ये संविधान की भी भावना है और देशवासियों के प्रति हमारा दायित्व है।
फरीदाबाद के सूरजकुंड में हो रहे राज्यों के गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कान्फ्रेस के जरिये जुड़ गए हैं। पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब देश का सामर्थ्य बढ़ेगा तो देश के हर नागरिक, हर परिवार का सामर्थ्य बढ़ेगा। यही तो सुशासन है, जिसका लाभ देश के हर राज्य को समाज की आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना है। इसमें आप सभी की बहुत बड़ी भूमिका है।

पीएम मोदी ने कहा कि आज एनडीआरएफ के लिए देशवासियों के मन में कितना सम्मान है। आपदा के समय जैसे ही एनडीआरएफ की टीम पहुंचती है, वैसे ही लोगों को भरोसा होने लगता है कि अब वे सुरक्षित निकल जाएंगे।

 

यहां से शेयर करें