पीएम मोदी ने उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों का जाना हाल

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बनाए जा रहे सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को सकुशल निकालने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। इसी बीच आज एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन कर बचाव कार्यों के बारे में जानकारी पुष्कर सिंह धामी से ली। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उन्हें फोन किया और सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों के लिए भोजन, दवाई अन्य आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति एवं उन्हें कुशल बाहर निकलना पर बातचीत की।

यह भी पढ़े :Loksabha Election: गौतमबुध नगर भाजपा की राजनीति में अंदर ही अंदर आ रहा भूचाल!

 

सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को बचाने के लिए मंगलवार रात भर ड्रिलिंग का काम चला। ऑगर मशीन से 800 एमएम के छह पाइप डाले जा चुके हैं। 36 मीटर तक ड्रिलिंग की जा चुकी है। सातवें पाइप की वेल्डिंग का काम चल रहा है। ड्रिलिंग सकारात्मक दिशा में बढ़ रही है। अब सुरंग में करीब 20 से 22 मीटर की दूरी रह गई है। मजदूर करीब 56 मीटर अंदर हैं। ऐसे में रेस्क्यू आपरेशन के लिए आज का दिन अहम है।

बचाव ऑपरेशन में तमाम एजेंसी के साथ ही पुलिसकर्मी, आईटीबीपी जवान भी जुटे हुए हैं। इस क्षेत्र में दिन में तो तापमान तेज धूप के बीच सामान्य रहता है लेकिन शाम को सूरज ढलते ही सर्द हवाएं चुनौती बन रहीं हैं। जगह-जगह अलाव जलाए जा रहे हैं। भारी ठंड के बावजूद बचाव दल से जुड़ी किसी भी टीम का हौसला कम नहीं है।

यहां से शेयर करें