PM Modi In Maharashtra: पीएम नरेंद्र मोदी ने किया अटल सेतु का उद्घाटन, कनेक्टिवीटी होगी मजबूत
PM Modi In Maharashtra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार को नासिक और मुंबई दौरे पर हैं। उन्होने अपनी यात्रा में सबसे पहले नासिक के कालाराम मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद पीएम ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया। इससे पहले पीएम ने नासिक में रोड शो किया और उनके साथ मुख्यमंत्री शिंदे और उपमंख्यमंत्री अजित पवार भी शामिल दिखे।
यह भी पढ़े : स्क्रैप माफिया रवि काना पुलिस से बचने के लिए सफेद पोश आकाओ की शरण में
इसके बाद पीएम ने मुंबई का मेकओवर करने वाले भारत के सबसे लंबे माने जाने वाले सागरीय पुल मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक-एमटीएचएल (अटल सेतु) का उद्घाटन भी किया। पीएम मोदी ने नासिक के रामकुंड में पूजा-अर्चना की और संत एकनाथ जी द्वारा मराठी में लिखित भावार्थ रामायण के श्लोक सुने।राष्ट्रीय युवा महोत्सव को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि युवाओं का सामर्थ्य, सेवाभाव देश और समाज को नई ऊंचाई पर ले जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि समय हर किसी को अपने जीवनकाल में एक सुनहरा मौका जरूर देता है।ये समय भारत के युवाओं के लिए वो सुनहरा मौका है, क्योंकि ये अमृतकाल का कालखंड है।
यह भी पढ़े : Noida News: लोहड़ी से पूर्व शहर में धूम, राजनीति के साथ सांस्कृतिक झलक भी दिखी
पीएम ने कहा कि आज आपके पास इतिहास बनाने और इतिहास में नाम दर्ज कराने का मौका है। पीएम मोदी ने कहा कि युवाओं को ऐसा काम करना होगा कि अगली शताब्दी में उस वक्त की पीढ़ी आपको याद करे। पीएम मोदी ने नासिक के कालाराम मंदिर में पूजा करने के बाद वहां सफाई भी की। इसके बाद पीएम ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन कर लोगों को संदेश दिया कि 22 जनवरी तक रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने तक मंदिरों में सफाई करें। उन्होंने कहा कि मैं फिर दोहराता हूं कि मंदिरों में सभी राम भक्त श्रमदान करें।