पीएम मोदी ने गुरुद्वारा पटना साहिब में खुद परोसा लंगर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के पटना में गुरुद्वारा पटना साहिब में मत्था टेका, अरदास की और प्रसाद भी चखा। इतना ही गुरुद्वारा पटना साहिब में उन्होंने खाना बनाया और लंगर में लोगों को अपने हाथ से लंगर भी परोसा। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के बीच बीजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रचार में जुटे हैं। इसी कड़ी में सोमवार 13 मई 2024 को पीएम मोदी बिहार दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने पटना पहुंचकर पटना साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेका। इसके साथ ही यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अलग ही रूप नजर आया।
यह भी पढ़े : Noida Authority: नोएडा में साफ सफाई पर सीईओ का फोकस, जानें अफसरों को क्या दिये निर्देश
उन्होंने केसरिया पग पहनी और सेवादारों के साथ लंगर में खाना भी परोसा। उनके लंगर में खाना परोसने का वीडियो भी सामने आया है। पीएम मोदी ने सोमवार को पटना सिटी के तख्त श्री हरमंदिर साबिह गुरुद्वारे पहुंचे। यहां उन्होंने माथा टेका और अरदास भी की। पीएम मोदी ने यहां पर प्रसाद खाने के बाद लंगर वाले क्षेत्र में जाकर सेवादारों के साथ प्रसाद भी परोसा। इस दौरान पीएम मोदी ने रोटियां भी बेलीं और सब्जी भी बनाई। उन्होंने अपने हाथों से गुरुद्वारे में आए लोगों को खाना परोसा। इसके अलावा जन सभाएं भी की।