पीएम ने समझाया 4G साइकिल तो 5G हवाई जहाज कैसे

 

PM Modi Speech :  देशभर में 5G का जाल बिछाया जा रहा है। इससे संचार के क्षे. में क्रांति आएगी। अडालज के त्रिमंदिर में मिशन स्कूल्स ऑफ एक्सीलेंस का उदघाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अगर मुझे इस टेक्नॉलजी को गांव देहात की भाषा में समझाना हो तो मैं कहूंगा कि 4जी साइकल है तो 5जी हवाई जहाज है। गुजरात के अडालज के त्रिमंदिर में श्मिशन स्कूल्स ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत करने पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि आज गुजरात में एक करोड़ से अधिक छात्र की हाजरी होती है। उन्होंने कहा कि गुजरात के 20 हजार स्कूल शिक्षा के 5जी दौर में प्रवेश करने जा रहे हैं। इस दौरान पीएम ने 5जी के बारे में कहा कि अगर मुझे इस टेक्नॉलजी को गांव की भाषा में समझाना हो तो मैं कहूंगा कि 4जी साइकल है तो 5जी हवाई जहाज है।पीएम मोदी ने कहा कि आज 5ळ, स्मार्ट सुविधाएं, स्मार्ट क्लासरूम, स्मार्ट टीचिंग से आगे बढ़कर हमारी शिक्षा व्यवस्था को अगले स्तर पर ले जाएगा। अब वर्चुअल रिएलिटी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स की ताकत को भी स्कूलों में अनुभव किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी भाषा में पढ़ना लिखना बुद्धिजीवी होने का पर्याय बन गया है जबकि भाषा केवल संवाद का माध्यम होती है। अब हम भारतीय भाषाओं में साइंस, टेक्नॉलजी और मेडिकल की पढ़ाई के विकल्प देने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

पूरे देश में होंगे पीएम श्री स्कूल
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए मैंने गांव-गांव जाकर खुद, सभी लोगों से अपनी बेटियों को स्कूल भेजने का आग्रह किया था। परिणाम ये हुआ कि आज गुजरात में करीब-करीब हर बेटा-बेटी स्कूल पहुंचने लगा है, स्कूल के बाद कॉलेज जाने लगा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने पूरे देश में साढ़े 14 हजार से अधिक पीएम श्री स्कूल बनाने का फैसला किया है।

यहां से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post खड़गे के हाथ कांग्रेस की कमान
Next post आदमपुर में भारी बहुमत से जीतेगा भाजपा का उम्मीदवार: मनोहर लाल