PLSLV C-54: भूटान के उपग्रह व नौ सैटेलाइट का प्रक्षेपण

 

इसरो ने भूटान के साथ द्विपक्षीय सहयोग में एक नए आयामक े साथ जोड़ दिया। इसरो ने पीएसएलवी सी-54 रॉकेट लांच किया है। इससे महासागरों के अध्ययन के लिए ओशियन सैट सहित नौ उपग्रहों का प्रक्षेपण किया गया। इनमें भूटान का भी उपग्रह शामिल है।

इस मौके पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि भूटान का उपग्रह छोड़कर भारत ने दोनों विशेष मित्रों व पड़ोसी देश से रिश्तें बहेतर होंगे साथ ही ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित होगा। पीएसएलवी सी-54 रॉकेट ओशियन सैट-3 समेत नौ नैनो उपग्रह ले गया है। इनमें एक भूटान का है। विदेश मंत्री ने कहा कि इसरो व भूटान के के अंतरिक्ष इंजीनियरों व वैज्ञानिकों की समर्पित टीम के साझा प्रयासों से यह मुमकिन हो सका है। इससे पहले भी भारत ने कई देशों के साथ करार करके कामयाबी पाई।

यहां से शेयर करें