Firozabad news: फिरोजाबाद में टी-10 टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट में जिला शासकीय अधिवक्ता राजीव प्रियदर्शी ने खिलाड़ियों के साथ परिचय प्राप्त करके शुभारंभ किया गया । पहला मैच दातोजी इलेवन एवं समीर किंग इलेवन के मध्य खेला गया । जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए समीर इलेवन ने निर्धारित 6 ओवर में 24 रन का लक्ष्य रखा । लक्ष्य का पीछा दातोजी इलेवन के बल्लेबाजो ने 10 विकेट से मैच जीत लिया पर । मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राहुल को पार्षद सौरभ उपाध्याय के द्वारा प्रदान किया गया ।
वहीं दूसरा मैच एफ सी एल इलेवन एवम् वार्ड नंबर 37 क्लब के मध्य खेला गया । जिसमें एफ सी एल इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 85 रनों का लक्ष्य रखा । एफसीएल इलेवन ने 5 रनों से शानदार जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सौरभ लहरी के द्वारा शिवम् पालीवाल को प्रदान किया गया । तीसरा मैच न्यू आरती ग्लास इलेवन एवं गणेश क्लासेस के मध्य खेला गया जिसमें न्यू आरती ग्लास ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 112 रनों का लक्ष्य रखा । न्यू आरती क्लास में 53 रन से मैच जीत लिया । मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अनिल लहरी के द्वारा मोहित को प्रदान किया। इस मौके पर पावन शर्मा, अतुल यादव, राहुल शर्मा, विकास पालीवाल के अलावा अतिथियों में राजेश यादव, राजेश शर्मा, जितेंद्र बघेल, राहुल गुप्ता पालू, पार्षद विजय शर्मा, अंपायर धर्मेंद्र सिंह अपूर्ण यादव, सार्थक यादव आदि मौजूद रहे ।