दूषित पर्यावरण को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए करें पौधरोपण: कुसुम
1 min read

दूषित पर्यावरण को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए करें पौधरोपण: कुसुम

ghaziabad news कौशांबी में हरियाली बढ़ाने और पर्यावरण सुधार के लिए क्षेत्रीय पार्षद कुसुम गोयल के नेतृत्व में कौशांबी सेंट्रल पार्क में रविवार को घास एवं पेड़-पौधे लगाने के कार्य का समाजसेवी अशोक जयसवाल ने नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। इससे पूर्व पार्षद डॉ मनोज गोयल उने वरिष्ठ नागरिकों को माला पहनाकर स्वागत किया गया और पिछले 1 साल में कौशांबी क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के बारे में भी बताया। वेव पिक्चर हॉल से लेकर एंजेल माल तक सड़क सुधार कार्य, प्लॉट एरिया में नई पानी की पाइपलाइन, जयपुरिया गली नंबर-1 में नाली और फुटपाथ निर्माण, उदयगिरि टावर के सामने फुटपाथ निर्माण और पुराने फुटपाथों की मरम्मत और रंगाई पुताई जो कि कंचनजंगा मलयागिरी टावर प्लॉट एरिया ए ब्लॉक तक होना है।
उदयगिरि टावर के सामने ही पानी की टंकी के पास 30 एचपी का पानी का बोर कौशांबी में जगह स्पीड ब्रेकर का निर्माण और बरसात का पानी जल्दी निकल जाए। इसके लिए कौशांबी थाने से लेकर मीनाक्षी नर्सिंग होम तक नए नाले का निर्माण कार्य और जो कार्य होने हैं उनके बारे में बताया गया। सेंट्रल पार्क में एक नई पानी की बोरिंग भी हो चुकी है और फुटपाथ मरम्मत का कार्य होना है। पौधरोपण के दौरान एक सबसे अच्छी बात यह सामने आई कि समाज के हर वर्ग ने बिना किसी भेदभाव और मन की कुंठा को दूर करते हुए धरती की हरियाली को बरकरार रखने के लिए एकजुटता दिखाई। इसमें ना बच्चे पीछे थे और ना ही बढ़े। सबने अपने अपने स्तर से पौधरोपण किया।

ghaziabad news

क्षेत्रीय पार्षद कुसुम मनोज गोयल ने पौधारोपण का महत्व बताते हुए कहा कि पौधारोपण कर हरियाली को बढ़ाया जा सकता है।
इस मौके पर समाज सेवी दीपक गुप्ता, सुनील गांधी, भाजपा नेता अवधेश कटिहार, सतीश गुप्ता, लक्ष्मीकांत चानना, सतीश बबूता, बीके जैन, सतीश रोहतगी, मनीष जैन, सीएस गुप्ता, डोबाल, अनुराग वर्मा, राकेश जाखोटिया, उमेश चौधरी, मुकुल गुप्ता, प्रेम गोगिया, नरेश कोहली, राजन मल्होत्रा, सुधीर गुप्ता, एचएन अग्रवाल, अजय गुप्ता, अशोक माहेश्वरी, आलोक जैन, राजेंद्र सोनी, मोहित रस्तोगी, निशा अग्रवाल, डीके जैन, एमपी खुराना, धीरज जैन मौजूद रहे।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें