Petrol-Diesel Rate: ग्लोबल मार्किट में आज को कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली. तो वहीं देश के कई शहरों में आज पेट्रोल-डीजल सस्ता हो गया। लेकिन दिल्ली-मुंबई समेत देश के चारों महानगरों में ईंधन के दाम आज भी स्थिर बने हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम गुरुवार (14 मार्च) को 0.04 फीसदी यानी 0.03 डॉलर चढ़कर 79.75 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि जिस प्रकार से सीएनजी के रेट कम हुए है वैसे ही पेट्रोल-डीजल के रेट भी कम हो सकते है। ग्लोबल मार्किट में ब्रेंट क्रूड के दाम 0.10 प्रतिशत यानी 0.08 डॉलर महंगा होकर 84.11 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
यह भी पढ़े : Noida News: नोएडा में QR कोड से बिल्डर्स की मिलेगी पूरी कुंडली
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतें
दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतें क्रमशः 41-38 पैसे कम हुई हैं। अब यहां पेट्रोल 96.59 और डीजल 89.76 रुपये लीटर बिक रहा है। जबकि आगरा में पेट्रोल 21 पैसे गिरकर 96.42 और डीजल 21 पैसे गिरकर 89.59 रुपये लीटर मिल रहा है। बुलंदशहर में पेट्रोल-डीजल 29-28 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 97.00 और 90.15 रुपये लीटर बिक रहा है। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में पेट्रोल-डीजल 11-10 पैसे गिरकर क्रमशः 110.46 और 95.57 रुपये लीटर मिल रहा है।
यह भी पढ़े : Delhi Fire News: मकान में लगी भीषण आग, दो बच्चियों सहित 4 लोगों की मौत
उज्जैन में पेट्रोल 28 पैसे गिरकर 109.00 और डीजल 24 पैसे सस्ता होकर 94.25 रुपये लीटर बिक रहा है। राजस्थान के हनुमानगढ़ में पेट्रोल-डीजल 80.72 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 111.74 और 96.67 रुपये लीटर बिक रहा है। महाराष्ट्र के परभानी में पेट्रोल-डीजल 3-1 पैसे गिरकर 108.76 और 95.20 रुपये लीटर मिल रहा है। वर्धा में पेट्रोल-डीजल 10-10 पैसे सस्ता होकर 106.91 और 93.42 रुपये लीटर मिल रहा है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल 96.72 और 89.62 रुपये लीटर मिल रहा है। मुंबई में ईंधन की कीमतें 106.31 और 94.27 रुपये लीटर बनी हुई हैं। जबकि कोलकाता में पेट्रोल 106.03 तो डीजल 92.76 रुपये लीटर बिक रहा है। वहीं चेन्नई में पेट्रोल 102.73 और डीजल 94.33 रुपये लीटर पर पहुंच गया है।