Petrol-diesel के दाम स्थिर, दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर

International market : नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। ब्रेंट क्रूड 95 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 93 डॉलर प्रति बैरल के करीब है। हालांकि, सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं किया है।

Petrol-Diesel prices:

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक मंगलवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह कोलकाता में पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।

International market:

यह भी पढ़ें:- Delhi High Court : HC ने खारिज की आतंकी आमिर जावेद की जमानत याचिका

अंतरराष्ट्रीय बाजार में हफ्ते के दूसरे दिन शुरुआती कारोबार में ब्रेंट क्रूड 0.54 डॉलर यानी 0.57 फीसदी उछलकर 94.97 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है। वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड 0.93 डॉलर यानी 1.02 फीसदी की बढ़त के साथ 92.41 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

International market :

यहां से शेयर करें