Noida: लोग कहते रहे शहर में ट्रैफिक जाम है पुलिस ड्रोन से वीडियो बना कर दावा करती रही ट्रैफिक सामान्य है, जानिए सच

Noida Traffic Jam: नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के किसानों ने अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच का ऐलान किया ओर चिल्ला बॉर्डर पर जाकर 5 दिन का अल्टीमेटम देकर रुक गए। किसानों ने आंदोलन किया पुलिस ने उनको रोकने की हर संभव कोशिश की, लेकिन इस सबके बीच शहरवासियों को ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ा। हालांकि पुलिस की एडवाइजरी के बाद ज्यादातर स्कूलों में ऑनलाइन क्लास कर दी गई। ताकि स्कूल बसे जाम में न फंसें। अभिभावक भी जान गए कि किसानों के चक्कर में उनके बच्चों की छुट्टी हो रही है या फिर ऑनलाइन क्लास है। इसलिए उनकी निगाह में किसान विलन बनते चले गए। जय हिन्द जनाब ने पाया कि शहर के काफी हिस्सों में लोग ट्रैफिक जाम से जूझते रहे। इसी दौरान यातायात पुलिस ड्रोन से अलग अलग जगहों की वीडियो बना कर रिलीज कर रही थी और दावा कर रही थी कि ट्रैफिक सामान्य चल रहा है। डीएनडी के साथ दिल्ली बार्डर पर यातायात कुछ देर के लिए ही रूका, नही तो सामान्य रूप से चलता रहा। बहरहाल आज सुबह भी फ़िल्म सिटी से डीएनडी की ओर जाने वाली सड़क पर आप भारी जाम कि स्थिति बनी रही।

 

यह भी पढ़े : बरौला और सलारपुर की इस जमीन पर हुए निर्माण पर प्राधिकरण का चलेगा बुल्डोजर, किया नोटिस जारी

यहां से शेयर करें