shikohabad news नगर के मोहल्ला काजीटोला में ससुराल में पुत्री की पिटाई किए जाने की सूचना पर आए मायके पक्ष के लोगों पर ससुरालियों ने हमला कर दिया। मारपीट की घटना में दोनों पक्ष से 4 लोग घायल हो गए, इसमें तीन लोग मायका पक्ष तथा एक व्यक्ति ससुराल पक्ष का घायल हुआ । पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया है। जानकारी के अनुसार विनोद यादव पुत्र छविराम निवासी वैदपुरा जिला इटावा की बेटी का विवाह काजीटोला निवासी के साथ 15 साल पहले की थी। बुधवार की रात ससुरालियों ने उनकी बेटी की मारपीट कर दी। जब उन्हें मामले की सूचना मिली तो वह अपने अपने भाई प्रवेश, रजत पुत्र अखलेश के साथ गुरुवार को बेटी की ससुराल में ससुरालियों से बातचीत करने के लिए आए थे।
दोनों पक्षों में मामले में बातचीत चल रही थी। इसी दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया । विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में मारपीट हो गई । दोनों ओर से जमकर लाठी डंडे चले, जिससे 4 लोग घायल हो गए । मारपीट की सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया । मारपीट में पहले पक्ष से विनोद, प्रवेश, रजत व दूसरे पक्ष से मुकेश पुत्र सोवरन सिह निवासी काजीटोला घायल हो गए। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह का कहना है कि सुसुरलियों द्वारा बहु के साथ मारपीट किए जाने की सूचना पर उसके मायके के लोग आए थे । इधर बहू के परिजनों का अपने समधी से झगड़ा हो गया । झगड़े में 4 लोग घायल हुए हैं। आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर शांति भंग में कार्यवाही की जा रही है ।