Noida: एनईए ने 204 टीबी मरीजों को लिया गोद
1 min read

Noida: एनईए ने 204 टीबी मरीजों को लिया गोद

नोएडा एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हान और उनकी टीम ने  204 क्षय रोगियों को गोद लिया। सेक्टर- 6 स्थित एनईए सभागार में इन मरीजों को पौष्टिक आहार और कंबल प्रदान किये गये। एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुनील कुमार शर्मा, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. शिरीश जैन, एसीएमओ डॉ. ललित ने यह सामग्री प्रदान की।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील कुमार शर्मा ने सभी को क्षय रोग (टीबी) के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पौष्टिक आहार क्षय रोग से लड़ने में मदद करता है।  नियमित दवा के साथ पौष्टिक आहार का सेवन करने से टीबी जल्दी ठीक हो जाती है।  टीबी रोग को प्रदेश और देश से मुक्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है।


जिला क्षय रोग अधिकारी डा. शिरीष जैन ने क्षय रोगियों से अपील करते हुए कहा कि वह किसी भी हाल में टीबी की दवा बीच में अपनी मर्जी से न छोड़ें। चिकित्सक के परामर्श के अनुसार नियमित दवा का सेवन करते रहें।
एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन ने बताया कि एनईए की ओर से करीब 509 टीबी मरीजों को गोद लिया गया है। दूसरे चरण में करीब 204 मरीजों को पौष्टिक आहार और कंबल बांटे जा रहे हैं। वहीं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. शिरीष जैन मरीजों के इलाज के लिए बेहतर काम कर रहे हैं।  उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में एनईए ऐसे ही आयोजन करेगी।
उन्होंने बताया जो टीबी मरीज अस्पताल से दवा नहीं ले पा रहे हों, वह एनईए कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष शरद चन्द्र जैन, सह कोषाध्यक्ष नीरू शर्मा, उपाध्यक्ष मौ. इरशाद, सचिव कमल कुमार, विरेन्द्र नरूला, राहुल नैयर, कुलवीर विर्क और क्षय रोग विभाग से डीपीसी, डीपीपीएमसी, एसटीएस, एसटीएलएस आदि उपस्थित थे।

यहां से शेयर करें