ई-वेस्ट जलाने से लोगों को सांस लेने में दिक्कत
1 min read

ई-वेस्ट जलाने से लोगों को सांस लेने में दिक्कत

Ghaziabad news : टीला मोड़ क्षेत्र के भारत सिटी अपार्टमेंट में रहने वाले लोग इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट electronic waste जलाने से फैले धुंए से परेशान हैं। उनका आरोप है कि प्रदूषण की वजह से सांस लेना मुश्किल है। इस संबंध में एओए के उपाध्यक्ष ने पुलिस से शिकायत की है।
भारत सिटी अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अनाम तिवारी ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि सोसाइटी में रहने वाले लोग पिछले काफी समय से सोसाइटी के पीछे इलेक्ट्रॉनिक चिप जलाए जाने से काफी परेशान हैं। शाम होते ही चारों तरफ धुआं फैल जाता है। क्षेत्र में नियमित रूप से कचरा जलाया जा रहा है। इससे लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है। जहरीले धुएं से आसपास रहने वाले लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। इस मामले में पूर्व में भी कई बार पुलिस से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट जलाने का कार्य अब तक नहीं रुका है।

Ghaziabad news :

भारत सिटी के पीछे बुधवार को एक बार फिर से इलेक्ट्रॉनिक चिप जलाए जाने से चारों तरफ प्रदूषण फैल गया। मामले की जानकारी होने पर वह अन्य लोगों के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सोसाइटी के लोगों ने बताया कि पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल वहां पहुंचकर निरीक्षण किया और आश्वासन दिया कि इस क्षेत्र में ग्रस्त और पेट्रोलिंग पहले से ज्यादा बढ़ाई जाएगी, जिससे इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट जलने वाले लोग अपने मकसद में कामयाब ना हो पाए।

Ghaziabad news :

यहां से शेयर करें