सड़क की मरम्मत का काम अटकने से हो रही है लोगो को परेशानी…

 सिद्धार्थ विहार की मुख्य सड़क खस्ताहाल है। 20 दिन पहले सड़क पर रोड़ी-बजरी डालकर मरम्मत का काम शुरू किया गया, वह बीच में ही बंद हो गया। इस कारण रोजाना करीब 50 हजार लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही।

और पढ़े:https://jaihindjanab.com/countrys-coal-production-increased-by-16-percent-to-6-72-crore-tonnes-in-september/

सिद्धार्थ विहार में एनएच नौ से लेकर प्रतीक ग्रैंड सिटी सोसाइटी के सामने लगभग 800 मीटर सड़क जर्जर पड़ी हुई है। इस सड़क से रोज 50 हजार से अधिक लोगों का आना जाना लगा रहता है। लोगों ने बताया कि पिछले एक साल से सड़क जर्जर पड़ी है। लगभग 20 दिन पहले संबंधित विभाग द्वारा इस सड़क पर रोड़ी बजरी डालकर छोड़ दिया गया। इसके कारण लोगों के आने जाने में काफी परेशानी होती है। लोगों ने बताया कि सड़क पर कई जगह गड्ढे हो गए हैं। जिसके कारण दो पहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो जाते हैं। फिर भी इस ओर संबंधित विभाग ध्यान नहीं दे रहा है।

यहां से शेयर करें