सड़क की धूल से लोगों को सांस लेने में हो रही है परेशानी, दिया ज्ञापन 

Firozabad news  शिकोहाबाद के रेलवे स्टेशन भोगनीपुर ब्रांच गंगा नहर से नगला बाजदार तक सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किया जा रहा है । काफी समय से ये सड़क यूं ही अधूरी  पड़ी है । इसके चलते अब धूल उड़ने से परेशान लोगों ने सड़क निर्माण को लेकर प्रदर्शन किया । लोगों ने जल्द से जल्द सड़क के निर्माण की मांग की। स्थानीय लोगो ने कहा कि सड़क का निर्माण गाजियाबाद  के ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। ठेकेदार ने सड़क की खुदाई कर उस पर कैमिकल मिश्रित पदार्थ डालकर छोड़ दिया है । लेकिन करीब छह महीने बीतने के बाद भी सड़क को पक्का नही किया गया । मार्ग पर दो दर्जन से अधिक गाँव जुड़े होने के कारण दिन भर वाहनों का आना जाना लगा रहता है । मार्ग पर कई विद्यालय भी हैं। ऐसे में वाहनों के आते जाते समय  चारो तरफ घूल ही धूल दिखाई देती है। सड़क पक्की न होने के कारण स्कूली बच्चे गिर कर चोटिल भी हो चुके है। सड़क से उठती धूल से लोगों को स्वास लेने में परेशानी का समाना करना पड रहा है।
           इस सम्बंध में स्थानीय लोगों ने प्रधामंत्री सड़क निर्माण अधिशासी अभिन्यन्ता आर के सिंह को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द सड़क निर्माण की मांग की है। अधिकारियों ने लोगों को आश्वासन दिया कि अप्रैल महीने के अंत तक सड़क निर्माण हो जायेगा । इस दौरान समाजसेवी शिवा पर्यावरण महिला उत्थान सेवा समिति के सचिव रामप्रकाश गुप्ता, अशोक यादव डेयरी वाले, छोटे यादव, प्रेम यादव, कालीचरन यादव, सुबोध यादव आदि कई लोग मौजूद रहे।
यहां से शेयर करें