किसानो के बकाया गन्ना भुगतान को लेकर डीएम राकेश कुमार सिंह ने की मिल अधिकारियों संग बैठक ,दिए सख्त निर्देश
Ghaziabad news : महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने किसानों के बकाया गन्ने का भुगतान कराने को लेकर मोदीनगर मिल अधिकारियों संग बैठक की गई। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने जिलाधिकारी से गन्ना भुगतान कराने की मांग की थी । जिसके तहत बुधवार को डीएम राकेश कुमार सिंह ने चीनी मिल के प्रतिनिधियों को सख्त आदेश देते हुए कहा कि दीपावली से पूर्व चीनी मिल किसानों के बकाया गन्ने के भुगतान में से करीब 15 करोड़ रूपये का भुगतान तत्काल कराएं। भाकियू जिलाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
बैठक में मुख्य रूप से एडीएम ई रणविजय सिंह, एडीएम एफआर विवेक श्रीवास्वत, मोदीनगर शुगर मिल से वीपी मलिक, जिला गन्ना अधिकारी प्रदीप कुमार, योगेन्द्र प्रताप सिंह आदि प्रतिनिधि और अधिकारी सहित अन्य अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।
Ghaziabad news :