Patna News: राजधानी पटना में शुक्रवार (17 मई) तड़के एक मासूम की नाले (गटर) से लाश बरामद की गई. शव की पहचान शैलेंद्र कुमार के बेटे आयुष कुमार के रूप में की गई. उसकी उम्र करीब चार साल के आसपास है. छात्र बीते गुरुवार (16 मई) की शाम से लापता था. शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. आक्रोशित लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया है. बताया गया कि यह गटर स्कूल परिसर में ही है.
Patna News:
पूरा मामला राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र के रामजीचक का है. लाश मिलने के बाद आक्रोशित लोगों ने दीघा-आशियाना मोड़ और दीघा रामजी चक बाटा पेट्रोल पंप दानापुर गांधी मैदान सड़क को जाम कर दिया है. इस घटना को लेकर परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाया है. स्कूल में तोड़फोड़ की गई है. स्कूल में आगजनी भी हुई है.
बच्चा कल देर शाम तक घर नहीं लौटा
पाल्सन रोड निवासी आयुष गुरुवार को स्कूल गया था। क्लास खत्म होने के बाद वहीं ट्यूशन पढ़ता था। कल देर शाम तक वह घर नहीं लौटा तो स्वजन खोजबीन के लिए जुट गए। काफी खोजबीन के बाद बच्चे का शव नाला से बरामद हुआ। घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस पहुंची है। मामले की जानकारी ली जा रही है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
स्कूल जाने के बाद लौटा नहीं था छात्र
घटना के संबंध में बताया जाता है कि चार वर्षीय आयुष बीते गुरुवार को स्कूल गया था. स्कूल जाने के बाद वह लौटा नहीं था. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कहीं उसका पता नहीं चला. अब छात्र का स्कूल ड्रेस में ही शव मिला है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों में भी आक्रोश देखने को मिल रहा है. लोग सड़क पर टायर जलाकर हंगामा कर रहे हैं.
उधर घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है. लोगों को शांत कराया जा रहा है. पटना पुलिस ने इस संबंध में कहा है कि 16 मई को दीघा थाना क्षेत्र में एक बालक के गुम होने की सूचना प्राप्त हुई थी. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान के क्रम में उक्त बालक का शव उसके स्कूल के पास से बरामद हुआ है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Patna News: