नि:शुल्क शिविर में मरीजों ने कराई अपने स्वास्थ्य की जांच

ghaziabad news  डिप्टी कंट्रोलर रविन्द्र प्रताप और चीफ वार्डन ललित जायसवाल के नेतृत्व में एमएमजी हॉस्पिटल के ब्लड बैंक के सहयोग से वीरवार को अंसल प्लाजा में एक ब्लड डोनेशन, आई और हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया ।
मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी नगर गंभीर सिंह ने फीता काटकर कैंप का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि ने एमएमजी बल्ड बैंक, नेत्र विशेषज्ञ और कैंप में सहयोग करने वाले सभी डॉक्टर स्टाफ सिविल डिफेंस गाजियाबाद के वार्डेन की सहराना करते हुए सम्मानित कयिा।
गंभीर सिंह ने रक्तदान के लिए आए सभी का मनोबल बढ़ाते हुए बताया कि एक स्वस्थ व्यक्ति हर छह महीने में एक बार रक्तदान कर के लोगो के जीवन को बचाने में अपना योगदान दे सकता है।
बताया कि कैंप में 48 यूनिट ब्लड,100 लोगो ने अपना जनरल हेल्थ चेक अप और 117 लोगो ने नेत्र परीक्षण कराया। इस मौके पर प्र.डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल, प्र.डिविजनल वार्डन एके जैन, प्र .डिप्टी डिविजनल वार्डन अशोक कुमार ,स्टाफ आॅफिसर रमन सक्सेना, आईसीओ विनोद कुमार शर्मा, डॉक्टर किरण गर्ग महासचिव रेड क्रॉस, प्रणब कुमार , रविन्द्र , राहुल , प्रसून आदि के साथ एसोसिएशन के भारी संख्या वार्डेन का विशेष सहयोग रहा।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें