Modi Mall: बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान की पठान(Pathaan) ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है| देश के दर्जनों ऐसे सिनेमाघर और मॉल हैं जो सुनसान पड़े थे,लेकिन पठान के रिलीज होते ही यहां फिल्म देखने वालों की भीड़ लग गई है| खुद शाहरुख खान ने अपने ट्विटर हैंडल से ऐसे थिएटर बताए हैं जो बंद होने की कगार पर थे लेकिन अब फिल्म देखने के लिए लोग टिकट ले रहे हैं और हाउसफुल जा रही है| इन्हीं में से एक नोएडा का सेक्टर 25a स्थित मोदी मॉल जिसे स्पाइस मॉल के नाम से भी जाना जाता है शामिल है मोदी मॉल करीब 1 हफ्ते पहले सुनसान नजर आता था केवल यहां हल्दीराम पर ही कुछ भी दिखती थी मगर अब पूरा ही मॉल एक बार फिर गुलजार हो गया है|
Modi Mall: दरअसल सुबह 10:30 बजे से लेकर रात 12:00 बजे तक के यहां पठान के शो चल रहे हैं 6 स्क्रीन है सभी स्क्रीन पर पठान चलाई जा रही है जहां मॉल की पार्किंग खाली रहती थी वहां अब गाड़ियां खचाखच भरी हैं और पार्किंग तक हाउसफुल होने लगी है| बात मूवी टाइम सिनेमाघर Sector 18 की करें तो यहां लोग ज्यादा फिल्म देखना पसंद नहीं करते लेकिन जब उन्हें टिकट नहीं मिले तो पठान फिल्म देखने के लिए उन्होंने मूवी टाइम सिनेमाघर का ही रुक कर दिया| डीएलएफ (DLF Mall Of India)- लॉजिक मॉल(Logix mall) की तो बात ही छोड़िए यहां तो लोगों को फिल्म देखने के लिए एक-दो दिन पहले ही टिकट बुक कराने पढ़ रहे हैं, यदि सेम डे मूवी देखनी है तो आगे की रूम में बैठकर ही देखनी पड़ेगी अन्यथा ज्यादातर टिकते हाथो हाथ बुक हो रही हैं|
य पहाड़ों पर बर्फबारी से Delhi NCR मे बढी ठंडह भी पढ़े:
कमाई के ज्यादातर रिकॉर्ड तोड़ रही पठान
पठान फिल्म में कमाई के ज्यादातर रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं आरआर और बाहुबली जैसी फिल्म भी अब पठान की कमाई के आगे बोनी लगने लगी हैं| आज पठान को रिलीज हुए 5 दिन पूरे हो गए हैं| कमाई का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है यह आंकड़ा कहां रुकेगा, कहा नहीं जा सकता लेकिन इतना जरूर है फिल्म देखने के लिए लोगों में होड़ मची हुई है|