Pathaan ने तोड़े सबके रिकार्डः 15वें दिन भी क्लेकशन पर मजबूती

 

Pathaan: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म पठान ने लगभग सभी फिल्मों में रिकार्ड तोड़ दिये। खासतौर से कमाई के मामले में । यह फिल्म हर दिन कोई न कोई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर रही है। 25 जनवरी को रिलीज हुई पठान ने अब तक कई बड़ी फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। बताते है कि फिल्म ने टिकट खिड़की पर अब तक कितना कारोबार कर लिया है।शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम जैसे एक्टर्स से सजी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब तक मजबूती से टिकी हुई है। सिद्धार्थ आनंद निर्देशन में बनी यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। यही वजह है कि लोग लगातार इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। फिल्म के पहले एक्सटेंडेड हफ्ते के कलेक्शन की बात करें तो पठान 364.15 करोड़ का व्यापार कर हिंदी भाषा में पहले सप्ताह में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है। सके अलावा फिल्म ने दूसरे वीकएंड पर 65.75 करोड़ की शानदार कमाई की है।

यह भी पढ़े: Noida News: भारत के विकास का भविष्य तय करेगा बजट: बृजेश सिंह

Pathaan: वहीं, सोमवार को फिल्म ने 8.55 करोड़ और मंगलवार को 7.55 करोड़ का कलेक्शन किया था। इस बीच अब फिल्म के 15वें दिन के कलेक्शन भी आ गए हैं। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक पठान ने दूसरे बुधवार को 6.70 करोड़ का बिजनेस किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 452.90 करोड़ हो गई है।बता दें कि पठान के कलेक्शन की रफ्तार को देखते हुए माना जा रहा है कि जल्द ही यह फिल्म बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। अगर ऐसा होता है तो शाहरुख खान असल मायने में बॉक्स ऑफिस के किंग बन जाएंगे। प्रभास की बाहुबली 2 हिंदी भाषा में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म है।
हालांकि शरूआत में लग रहा था कि पठान को जोरदार विरोध इस पर असर डाल सकता है मगर जिस तरह से फिल्म आमजन के बीच लोकप्रिय हो रही है। उससे पता चलता है कि विरोध करने वालों को निराशा ही हाथ लगी होगी।

यहां से शेयर करें