नोएडा में मकान-फैक्ट्री का नक्शा पास करना होगा मंहगा

नोएडा में आप मकान, दुकान और फैक्ट्री बना रहे हैं तो नक्शा पास कराने के लिए आपको अब और ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी। दरअसल नक्शा पास कराना और कंपलीशन सर्टिफिकेट लेना और महंगा होने वाला है। नोएडा में अब निर्माण कार्य से पहले नक्शा पास कराने और काम पूरा होने के बाद कंप्लीशन लेने की जो प्रक्रिया है, 13 साल बाद उसमें दरें बढ़ाने का प्रस्ताव आगामी बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। प्रस्ताव पास होते ही नई दरें लागू हो जाएंगी यह सभी प्रकार के निर्माण पर लागू होगी।

यह भी पढ़े: विधायक धीरेन्द्र सिंह की महेनत ला रही रंग, यूपी लिफ्ट-एस्केलेटर अधिनियम अगले सत्र तक

बता दें कि आगामी 13 अगस्त को होने वाली बोर्ड बैठक में करीब 18 एजेंडे रखने की तैयारी की गई है। नियोजन विभाग के अधिकारियों की माने तो नक्शा पास कराने की पहले दर 15 रुपये प्रति वर्ग मीटर थी जिसे बढ़ाकर 30 रुपये प्रति वर्गमीटर करने का प्रस्ताव बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। यानी कोई भी आवंटी यदि 1000 मीटर में घर दुकान या फैक्ट्री बनाना चाहता है और नक्शा पास कराना चाहता है, तो उसे पुरानी दर के मुताबिक 15000 का शुल्क जमा कराना होता था लेकिन अब बोर्ड से प्रस्ताव पास होने के बाद उसे 30000 रुपये देने होंगे। कुल मिलाकर कहा जाए तो महंगाई में एक और महंगाई जुड़ गई है। अभी तक तो आप महंगा टमाटर ही खरीदने हैं। धीरे-धीरे सभी वस्तुएं महंगी होती चली जाएंगी। उल्लेखनीय है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में 30 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर 2015 से चली आ रही है, जिसके चलते प्राधिकरण को मोटी कमाई होती है। नोएडा भी 13 साल बाद यह दरे बढ़ाने जा रहा है।

यहां से शेयर करें