गंगा स्नान पर यात्रियों को मिलेगी 200 रोडवेज बस की सुविधा

Ghaziabad news हापुड़ के तीर्थ स्थल गढ़मुक्तेश्वर में आगामी 27 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान के पावन पर्व मेले के लिए यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (रोडवेज) ने भी तैयारी शुरू कर दी है। गढ़ गंगा मेले में जाने और आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रोडवेज की 200 बसों का संचालन किया जाएगा। गढ़मुक्तेश्वर के अलावा बुलंदशहर के अनूपशहर में कार्तिक पूर्णिमा मेला आयोजित होगा। रोडवेज की ओर से श्रद्धालुओं को बसों की उपलब्धता के लिए यह 200 रोडवेज बसों का संचालन किया जाएगा। गाजियाबाद रीजन के रोडवेज आरएम केसरी नंदन चौधरी ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर आगामी 24 नवंबर से 28 नवंबर तक 200 रोडवेज बसों का गढ़मुक्तेश्वर और अनूपशहर के लिए संचालन किया जाएगा। इनमें दिल्ली-गढ़ मार्ग पर लोनी,साहिबाबाद, कौशांबी डिपो से कुल 50 बसें संचालित की जाएगी।
गाजियाबाद से गढ़ के लिए साहिबाबाद और गाजियाबाद पुराना बस अड्डा डिपो से 30 व 20 समेत 50 बसें। बुलंदशहर-स्याना-गढ़ मार्ग पर बुलंदशहर डिपो से 30 बसें संचालित की जाएगी। कौशांबी- हापुड़-गढ़ मार्ग के लिए कौशांबी और गाजियाबाद डिपो से 35 बसें संचालित होंगी। मोदीनगर-हापुड़-गढ़ मार्ग के लिए हापुड़ डिपो से 35 बसें संचालित की जाएगी।
क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि यात्रियों को कोई परेशानी न हो। इसलिए गंगा स्नान के लिए गढ़ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं एवं यात्रियों के लिए अतिरिक्त बसें भी चलाई जाएगी। ताकि श्रद्धालुओं को बसों को लेकर कोई दिक्कत न हो सकें।

यहां से शेयर करें