Parliament Commotion: न्याय से जुड़े तीन विधेयकों को संसद से मिली मंजूरी

Parliament Commotion: नई दिल्ली। कानूनी प्रक्रिया से जुड़े तीन कानूनों, भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) और साक्ष्य अधिनियम (एविडेंस एक्ट) को नए सिरे से परिभाषित करने वाले तीन नए विधेयक को गुरुवार को संसद से मंजूरी मिल गई।

Parliament Commotion:

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज भारतीय न्याय (द्वितीय) संहिता, 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा (द्वितीय) संहिता, 2023 और भारतीय साक्ष्य (द्वितीय) विधेयक, 2023 को राज्यसभा में चर्चा और पारित किए जाने के लिए पेश किया था। विपक्ष की अनुपस्थिति में तीनों विधेयकों पर हुई लंबी चर्चा के बाद इसे पारित किया गया।

साहित्य अकादमी पुरस्कार 2023 घोषित: हिंदी संजीव, अंग्रेजी नीलम शरण गौर और उर्दू के लिए सादिका नवाब

शाह ने इन विधेयकों पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि इनका उद्देश्य कानूनी प्रक्रिया को दंड केन्द्रित के बजाय न्याय केन्द्रित करना है और भारतीय विचार को न्याय प्रणाली में जगह देना है। पिछली बार पेश विधेयकों को गृह विभाग की स्थायी समिति को भेजा गया था। समिति ने विधेयकों में कई बदलाव सुझाए थे। इनमें से बहुत से बदलावों को स्वीकार किया गया है। ऐसे में विधेयकों से जुड़े संशोधन लाने की बजाय नए ढंग से विधेयक लाए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि इन तीनों विधेयकों को राज्यसभा के समक्ष चर्चा और पारित के लिए पेश किया गया जिसे सदन ने ध्वनिमत से पारित कर दिया। बुधवार को ये तीनों विधेयक लोकसभा से पारित हुए थे।

Market: सरकार ने खुले बाजार में बेचा 3.46 लाख टन गेहूं, 13,164 टन चावल

Parliament Commotion:

यहां से शेयर करें