गौतमबुद्ध नगर में पंडित धीरेंद्र शास्त्री और सीमा हैदर मीडिया में छाए

गौतमबुद्ध नगर में लगातार मीडिया को एक के बाद एक काम मिलता जा रहा है। बागेश्वर धाम सरकार के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री और पाकिस्तान से सचिन मीणा के प्यार में 4 बच्चों के साथ आई सीमा हैदर का मामला मीडिया में छाया हुआ है। मीडिया कवरेज को लेकर दोनों ही मामले काफी अहम है और लोग दोनों को ही देखने के लिए अति उत्सुक है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा की जा रही श्रीमद भागवत कथा को सुनने के लिए लाखों लोग दूर-दूर से पहुंच रहें है। चाहे लोगों को कितना भी पैदल चलना पड़े कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी के दर्शन करने हैं और कथा भी सुननी है। इस सब के बीच आयोजकों में आपसी मतभेद भी उभरकर सामने आए हैं, लेकिन लोगों का जोश बरकरार है। तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं।

यह भी पढ़े: भाजपा सांसद बृज भूषण पर कार्रवाई न होने पर स्वाति मालीवाल के उठाएं सवाल

 

कोई बात नहीं वही पाकिस्तान से 4 बच्चों को लेकर भारत आयी सीमा हैदर का मामला भी लगातार मीडिया में छाया हुआ है। ऐसा लगने लगा है कि रबूपुरा में सचिन मीणा का घर पीपली लाइव की याद दिला रहा है। यहां भी लोग सीमा हैदर से मिलना चाहते हैं। उन्हें देखना चाहते हैं इसके लिए गांव में भीड़ लगी हुई है। मीडिया के बड़े-बड़े इंटरव्यू करने के लिए रबूपुरा पहुंचे हैं। ज्यादा से ज्यादा लोग दोनों से ही अपने अपने सवाल करना चाहते है। कोई अपना भविष्य दिखवाने की कोशिश कर रहा है।

यहां से शेयर करें