पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्रीः दरबार में अर्जी लगाने के दौरान भगदड़, 10 घायल
1 min read

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्रीः दरबार में अर्जी लगाने के दौरान भगदड़, 10 घायल

ग्रेटर नोएडा स्थित जेतपुर में बागेश्वर वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार में आज यानी बुधवार को भीड़ ज्यादा होने से भगदड़ मच गई। गर्मी-उमस होने से कई लोग बेहोश हो गए। 10 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के वक्त कार्यक्रम में पांच लाख से ज्यादा लोग मौजूद थे। दरबार में अर्जी लगाने के लिए होड़ मची थी। भीड़ बेकाबू हो गई और अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि वीआईपी पास से पीछे छोटे से गेट से प्रवेश कराया जा रहा था। वहां पर बिजली के तार होने से एक महिला को करंट लगा है। घायल हुए लोगों में ज्यादातर बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं हैं।

यह भी पढ़े : गौतमबुद्ध नगर में पंडित धीरेंद्र शास्त्री और सीमा हैदर मीडिया में छाए

हालात पर काबू पाने मे जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया है। पंडाल में अभी भी 1 लाख से ज्यादा लोग कथा सुनने के लिए मौजूद हैं। भीड़ अधिक होने से हालात बेकाबू हो गए। कार्यक्रम के लिए आयोजकों तीन पंडाल लगाए थे और तीनों भर गए थे। कार्यक्रम के पंडाल के बाहर भी भक्तों की भीड़ लगी रही। बड़ी संख्या में वीवीआईपी पास जारी किए गए थे, लेकिन भीड़ को देखते हुए एंट्री पहले ही बंद कर दी गई थी। दोपहर 12 बजे से पहले ही दिव्य दरबार में पांच लाख से अधिक लोग पहुंच चुके थे। इसके बाद भी श्रद्धालुओं का दिव्य दरबार में आना लगातार जारी रहा। धीरेंद्र शास्त्री की एक झलक पाने के लिए कार्यक्रम स्थल पर हालात बेकाबू हो गए।

यहां से शेयर करें