Airbus A320 News: यूरोपीय विमान निर्माता कंपनी एयरबस ने 28 नवंबर 2025 को अपने सबसे ज़्यादा बिकने वाले A320 परिवार (A319, A320 और A321) के लगभग 6,000 विमानों के लिए तत्काल सॉफ़्टवेयर अपडेट या हार्डवेयर बदलाव का आदेश दिया है। यह दुनिया भर में चल रहे कुल A320 परिवार के आधे से ज़्यादा विमान हैं।
ख़राबी का कारण
हाल ही में एक A320-परिवार के विमान में हुई घटना से पता चला कि तीव्र सौर विकिरण (intense solar radiation) की वजह से फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम के अहम डेटा में भ्रष्टाचार (data corruption) हो सकता है। इससे ख़ास तौर पर Elevator and Aileron Computer (ELAC) प्रभावित होता है, जो विमान की नाक की दिशा (pitch) को नियंत्रित करता है।
एयरबस ने माना है कि इस सुधार से यात्रियों और एयरलाइन्स को काफी परेशानी होगी।
भारत में DGCA का सख़्त आदेश
भारत के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने 29 नवंबर 2025 को तुरंत प्रभाव से आदेश जारी किया है कि जब तक एयरबस की अनिवार्य सॉफ़्टवेयर या हार्डवेयर संशोधन नहीं हो जाते, तब तक A319, A320 और A321 विमानों का परिचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। DGCA ने साफ़ कहा है कि अगली उड़ान से पहले ही यह सुधार अनिवार्य है (केवल मेंटेनेंस बेस तक ले जाने वाली ख़ाली उड़ान को छोड़कर)।
दुनिया भर में असर
• कोलंबिया की एयरलाइन Avianca ने अपनी 70% से ज़्यादा फ्लीट प्रभावित होने की वजह से 8 दिसंबर तक टिकट बिक्री बंद कर दी है।
• सऊदी अरब की बजट एयरलाइन flynas ने भी कई उड़ानों में देरी की घोषणा की है।
• ब्रिटेन की सरकार ने कहा है कि उनके देश की एयरलाइन्स पर असर सीमित रहेगा।
• यूरोपीय यूनियन एविएशन सेफ्टी एजेंसी (EASA) जल्द ही इमरजेंसी एयरवर्थिनेस डायरेक्टिव जारी करने वाली है।
कितने विमानों पर क्या करना होगा?
• लगभग दो-तिहाई विमानों में पुराना सॉफ़्टवेयर वर्जन दोबारा इंस्टॉल करके कुछ घंटों या एक-दो दिन में उड़ान फिर शुरू की जा सकती है।
• बाक़ी लगभग एक-तिहाई विमानों में हार्डवेयर भी बदलना पड़ेगा, जिससे वे हफ़्तों तक ग्राउंडेड रह सकते हैं।
यह अब तक की सबसे बड़ी A320 परिवार की रिकॉल में से एक है और आने वाले दिनों में दुनिया भर में सैकड़ों उड़ानें रद्द या देरी से चल सकती हैं। एयरलाइन्स यात्रियों से धैर्य रखने और नवीनतम अपडेट चेक करने की अपील कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: सभी आयु वर्ग के लोगों ने सराहा ‘इनोवेटिव पवेलियन’: सत्यवीर कटारा

