पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ दिलाना हमारा लक्ष्य: डीएम

ghaziabad news जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी प्रशासन कार्यालय कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निराकरण और प्रत्येक आवेदन का समयान्तराल नियमानुसार निस्तारित होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि किसी भी पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ दिलाना हमारा लक्ष्य होना चाहिए।
जिलाधिकारी ने सभी शिकायतें, आवेदन को ध्यानपूर्वक सुनने व पढ़ने के बाद गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के आदेश दिए। उन्होने विकलांग व्यक्ति के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया कि उक्त व्यक्ति को पंजीकृत कर उसकी पात्रता को देखत हुए त्वरित उन्हें लाभ दिलाया जाए।

यहां से शेयर करें