Hapur: कान खोल कर सुन ले दूल्हे राजा… करिश्मा मेरी है

 

Hapur: जरा सोचिए जब किसी की शादी में 15 ही दिन बचे हो और दूल्हे को कोई धमकी दे दे, यदि तूने शादी की तो जान से मार दूंगा। तब दूसरे लड़के के मन पर क्या बीत रही होगी? ऐसा ही मामला हापुड़ में देखने को मिला है। लड़के ने लड़की और उसके घर वालों साथ साथ दुल्हे के परिवार वालों को पत्र भेजा है। जिसमें लिखा है कि कान खोल कर सुन ले मोंटू सिंह दूल्हे राजा करिश्मा मेरी है। बारात लेकर मत आना नहीं तो तू जिंदा नहीं बचेगा। बारात श्मशान बना दूंगा।

यह भी पढ़े: All Party Meet In Parliament: बजट सत्र में गूंजेगा अडानी का मामला

Hapur: जिस भाई को दावत के साथ गोली भी खाने हो वही बारात में आए। अभी केवल हल्का सा ट्रेलर दे रहा हूं। बाकी फिल्म बारात में चलेगी प्यार डिफॉल्टर। दरअसल, जिस युवती के लिए यह पत्र लिखा गया है। उसकी शादी आने वाली 17 फरवरी को है। अब शादी होगी या नहीं यह तो इस युवती के परिजन ही तय करेंग,े लेकिन बारात लेकर आने वाले दूल्हा और उसके परिजन डरे हुए हैं। इस संबंध में उन्होंने पुलिस से भी शिकायत की है। देखने वाली बात यह है कि क्या पुलिस शादी से पहले ही मजनू लड़के की अकल ठिकाने लगा पाएगी? हालांकि हापुड़ में लगातार पुलिस बड़े-बड़े बदमाशों को ढेर कर रही है। एसपी अभिषेक वर्मा क्राइम पर कंट्रोल करने में काफी माहिर माने जाते हैं ऐसे में मजनू कहां बचकर जाएगा यह उसके लिए बहुत चिंता का विषय है।

 

यहां से शेयर करें
Previous post Noida News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, 8 जोड़ों की हुई शादी
Next post Noida Authority: मैडम सेक्टरों में कुत्तो का आतंक है, प्लीज बचा लो