Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क स्थित जीएनआईओटी एमबीए संस्थान द्वारा नवप्रवेशित एमबीए, इंटीग्रेटेड एमबीए और बीबीए विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम ‘नवांकुर’ का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान सभागार में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सहसंस्थापक एवं सीएमओ ‘बोट’ अमन गुप्ता, जेल अधीक्षक गौतमबुद्ध नगर बृजेश कुमार, ग्लोबल टैलेंट एक्विजिशन हेड (रॉयल साइबर) दीपक बंसल, बिजनेस ग्रोथ कंसल्टेंट कोच श्वेता, संस्थान के चेयरमैन डॉ. राजेश कुमार गुप्ता, वाइस चेयरमैन गौरव गुप्ता, मैनेजमेंट सदस्य सपना गुप्ता व वंश गुप्ता, जिम्स के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह और निदेशक डॉ. अंशुल शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। चेयरमैन डॉ. राजेश कुमार गुप्ता ने विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि संस्थान उनके हर कदम पर सहयोगी रहेगा और उन्हें जिम्मेदार, आत्मनिर्भर और सफल नागरिक बनाने की दिशा में प्रयासरत है। मुख्य वक्ता अमन गुप्ता ने छात्रों को उद्यमिता अपनाने, रिस्क लेने और अपनी अनूठी कहानी गढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, ‘विजेता वही बनता है, जिसमें जोखिम उठाने का साहस हो।’ जेल अधीक्षक बृजेश कुमार ने अपने उद्बोधन में कारागारों को सुधार और पुनर्वास केंद्र बताते हुए विद्यार्थियों से शिक्षा के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की अपील की। इंडस्ट्री एक्सपर्ट दीपक बंसल और कोच श्वेता ने विद्यार्थियों को कारोबारी माहौल की चुनौतियों, अवसरों और उद्यमशीलता की भावना विकसित करने पर विस्तृत जानकारी दी। अंत में मोटिवेशनल स्पीकर व कॉरपोरेट ट्रेनर सोनू शर्मा ने छात्रों को जोश से भरते हुए कहा कि ‘सफलता की चाबी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प में है, हर सुबह एक नया अवसर है, हार मानने से पहले एक बार फिर प्रयास अवश्य करें।’ इस अवसर पर संस्थान के अन्य विभागों के निदेशक डॉ. धीरज गुप्ता, डॉ. सविता मोहन और डॉ. बबीता, डीन अकादमिक, विभागाध्यक्ष और सभी शिक्षकगण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Breaking: फ्लैटों में बनाए गए अवैध निर्माण पर प्राधिकरण जल्द लेने वाला है यह निर्णय

