रेलवे कॉलोनियों में चोरी करने वाला संगठित गैंग गिरफ्तार

New Delhi news उत्तरी जिला पुलिस ने रेलवे कॉलोनियों को निशाना बनाकर लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक संगठित गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस चौकी अंधा मुगल और थाना गुलाबी बाग की संयुक्त टीम ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान भूरे उर्फ संजीव (33), अरुण राठौर (26) और निशांत (26) के रूप में हुई है। ये तीनों यूपी के बदायूं जिले के अलापुर गांव के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से चोरी का लाखों का माल, कार और औजार बरामद हुए हैं।

डीसीपी राजा बांठिया ने मंगलवार को बताया कि 14 जनवरी 2026 को गुलाबी बाग पुलिस को रेलवे कॉलोनी किशनगंज में चोरी की पीसीआर कॉल मिली। शिकायतकर्ता ने बताया कि 13 जनवरी को वे परिवार संग गुरुग्राम गए थे। लौटने पर घर का ताला टूटा मिला। 1 लाख नकद, सोने-चांदी के गहने और 50 कैनाडियन डॉलर चोरी हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

100 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले

पुलिस टीम ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। आगे सीसीटीवी विश्लेषण से पता चला कि आरोपी वैगन-आर कार में आए थे और उसी में भाग गए थे। तकनीकी निगरानी से पुलिस 16 जनवरी को जंगपुरा रेलवे कॉलोनी पहुंची, जहां तीनों आरोपियों को एक और चोरी के बाद रंगे हाथों दबोच लिया गया।

आरोपियों का कबूलनामा और बरामदगी

पूछताछ में उन्होंने रेलवे कॉलोनियों में बंद घरों को निशाना बनाने की बात स्वीकारी। सुल्तानपुरी-मंडोली के ठिकानों से 50 हजार नकद, सोने की चेन-पेंडेंट-अंगूठी-बालियां-मंगलसूत्र, 883 ग्राम चांदी के गहने, 50 कैनाडियन डॉलर, औजार और कार बरामद। सके साथ ही गुलाबी बाग और हजरत निजामुद्दीन थाना क्षेत्रों के दो चोरी के मामले पूरी तरह सुलझा लिए गए हैं।

New Delhi news

यहां से शेयर करें