muradnagar news आयुध निर्माणी मुरादनगर स्पोर्ट्स ग्राउंड में देर रात को श्री रामलीला उत्सव 2024 का पूजा अर्चना व द्वीप प्रज्वलित कार्यकारी निदेशक अजय कुमार येरपुडे ने उद्घाटन किया।
इस मौके पर महाप्रबंधक ए प्रमाणिक, विशिष्ट अतिथि एके मिश्रा, अंजलि अजय येरपुडे व अमरजीत सिंह बिड्डी, प्रदेश अध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ठ रालोद अजय पाल सिंह प्रमुख, रामलीला उत्सव 2024 के सचिव एके भाटी, संयुक्त सचिव अमित कुमार, तेजिंदर कुमार सिंह, अरविंद कुमार, विपिन शर्मा, आशीष सिंह, मुनिराज त्यागी, गजेंद्र सिंह ,कमल त्यागी, रवि प्रताप सिंह, विनोद शर्मा कुमेर सिंह मौजूद रहे।