प्रतिपक्ष नेता माता प्रसाद पांडेय बोलें, प्रदेश में कानून व्यवस्था हो रही ध्वस्त, हत्याएं हुई आम बात, स्कूल हो रहे बंद, ना करे कोई सवाल

UP Vidhansabha Opposition leader Mata Prasad Pandey: उत्तर प्रदेश विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पांडेय ने यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त होने का दावा किया और कहा कि प्रदेश में हत्याएं होना अब आम बात हो चुकी है। बुलडोजर से लोगों को डराने की कोशिशे हो रही है। कांवड़ियों की सुरक्षा और व्यवस्था करना सरकार का काम है, जिसमे सरकार जवाब दें तो अच्छा है। ये बातें माता प्रसाद पांडेय ने नोएडा आगमन के दौरान जय हिन्द जनाब से एक विशेष मुलाकात के दौरान कही।

कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों के उत्पात और गाड़ियों में तोड़फोड़ के विषय पर माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि हम नहीं देखते ये काम। वर्तमान सरकार का काम है कि वो सौहार्दपूर्ण तरीके से कांवड़ यात्रा को निकलवाएं। सभी की सुरक्षा का जिम्मा सरकार का है।

इसी दौरान नोएडा में क्राइम के मामले पर उन्होंने कहाँ कि आज कल कानून व्यवस्था पहले से खराब हुई है। अखबारों में पढ़ते है कि प्रदेश में कहीं न कहीं किसी की हत्या हो रही है। बदमाश भी सक्रिय है लेकिन इसमें भी पूरी राजनीति देखने को मिलती हैं। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बहुत खराब है कानून व्यवस्था बेहतर करने का काम सरकार का है लेकिन सरकार कांवड़ में हिस्सा लेती है अयोध्या की बात करती है, जबकि महंगाई पर बात करनी चाहिए। बेरोजगारी पर बात करनी चाहिए। मगर इस पर बात नहीं होती है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में करीब 27000 प्राइमरी स्कूल बंद किए गए हैं, ये कहते हुए कि इनमें बच्चे नहीं आते। जो बच्चे इन स्कूलों में हैं उन्हें कई कई किलोमीटर दूर शिफ्ट किया गया है। इससे सीधा सीधा असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ेगा। माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि सरकार चाहती है कि कोई ना पढ़े, यदि लोग पढ़ेंगे लिखेंगे तो सरकार से सवाल भी पूछेंगे इसीलिए इनको पढ़ने ही मत दो। असली मुद्दों से भटकाकर केवल सरकार धर्म की राजनीति कर रही है लोगों को धर्म में ही उलझा कर रख दिया है उन्होंने कहा कि यदि सपा सरकार आई तो स्कूलों की पुरानी व्यवस्था ही बहाल कर दी जाएगी हर एक बच्चा प्रदेश में पढ़ें इसके लिए पूरा ध्यान दिया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: Exposure: अहमदाबाद विमान हादसे पर नया खुलासा: पायलट ने बंद किया था फ्यूल स्विच?

यहां से शेयर करें