modinagar news मोदी पोन कॉलोनी स्थित कावेरी कॉलोनी में मोबाइल टावर लगाने के विरोध का मामला अब सड़कों पर आ गया है। एक पक्ष काफी समय से मोबाइल टावर लगवाने की फिराक में है तो कावेरी वासियों का दूसरा पक्ष टावर लगाने का पुरजोर विरोध कर रहा हैं।
कॉलोनी के निवासियों ने प्रशासन से भी कई बार गुहार लगाई थी, लेकिन कोई उचित समाधान नहीं निकल पाया। कॉलोनी निवासियों ने वीवार को विरोध प्रर्दशन कर धरने देने की चेतावनी दी। इस मौके पर अनिल कुमार, विपिन कुमार, सुभाष सांगवान, योगेंद्र त्यागी, रामपाल, दिनेश मित्तल, मास्टर भारत, छात्र नेता नरेंद्र कुमार, कुशल पाल ,रविंद्र कुमार मित्तल, विजय कुमार मौजूद रहे।