ऑपरेशन ‘क्लीन स्वीप’: दिल्ली पुलिस ने 260 अफ्रीकी नागरिकों को किया गिरफ्तार

New Delhi news दिल्ली पुलिस के पश्चिमी रेंज ने नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 260 अफ्रीकी नागरिकों को हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’ के तहत रविवार को द्वारका, पश्चिम और बाहरी जिलों में एक साथ चलाई गई।
संयुक्त पुलिस आयुक्त जतिन नरवाल ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचनाओं के आधार पर हुई इस कार्रवाई में नशीली दवाओं की तस्करी और अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों पर शिकंजा कसने के लिए 30 विशेष टीमों का गठन किया गया था। इन टीमों में 4 एसीपी, 20 इंस्पेक्टर और करीब 600 पुलिसकर्मी शामिल रहे। ऑपरेशन का नेतृत्व एसीपी राज कुमार, एसीपी प्रकाश कुमार, एसीपी गरिमा तिवारी सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने किया।
गिरफ्तारियों का ब्योरा
नरवाल के अनुसार, द्वारका से 210, तिलक नगर से 45 और बाहरी जिला से 21 अफ्रीकी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। इनमें पुरुष, महिलाएं और नाबालिग शामिल हैं। इन नागरिकों के वीज़ा की अवधि समाप्त हो चुकी थी या वे बिना वैध दस्तावेजों के रह रहे थे। तलाशी के दौरान अफ्रीकी एवं भारतीय नागरिकों के पास से मादक पदार्थ भी बरामद किए गए हैं।
मकान मालिकों पर भी हुई कार्रवाई
पुलिस ने ऐसे 25 से अधिक मकान मालिकों की पहचान की है जिन्होंने बिना उचित सूचना के विदेशी नागरिकों को किराए पर मकान दिए थे। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और फॉरेनर्स एक्ट की धाराओं के तहत 26 मामले दर्ज किए गए हैं।

New Delhi news

यहां से शेयर करें