ओपनएआई का धमाका: चैटजीपीटी गो अब भारत में सालों भर मुफ्त, लेकिन खाते का देना होगा डिटेल

OpenAI’s Breakthrough News: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में भारत को लेकर ओपनएआई का प्यार फिर से दिखा है। आज से शुरू हो रही एक स्पेशल प्रमोशन के तहत, कंपनी ने अपने मिड-टियर सब्सक्रिप्शन प्लान ‘चैटजीपीटी गो’ को भारतीय यूजर्स के लिए पूरे 12 महीने के लिए बिल्कुल मुफ्त कर दिया है। यह ऑफर जीपीटी-5 मॉडल से पावर्ड है, जो आमतौर पर 399 रुपये महीने की फीस पर उपलब्ध होता है। नए साइन-अप करने वाले, फ्री टियर यूजर्स और मौजूदा गो सब्सक्राइबर्स सभी के लिए यह मौका खुला है। कंपनी का कहना है कि यह भारत को उसके सबसे तेजी से बढ़ते बाजार के रूप में सम्मान देने का तरीका है।

ओपनएआई के वाइस प्रेसिडेंट और चैटजीपीटी हेड निक टर्ले ने कहा, “हमारे पहले डेवडे एक्सचेंज इवेंट के मौके पर, हम भारत के यूजर्स को चैटजीपीटी गो को एक साल मुफ्त देकर एडवांस्ड एआई का फायदा पहुंचाना चाहते हैं। भारत में चैटजीपीटी के 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं, जो अमेरिका के बाद हमारा सबसे बड़ा बाजार है।” यह ऐलान 28 अक्टूबर को किया गया था, लेकिन आज से क्लेमिंग शुरू हो गई है।

क्या मिलेगा इस मुफ्त एक्सेस में?
चैटजीपीटी गो फ्री वर्जन से 10 गुना ज्यादा पावरफुल है। इसमें शामिल प्रमुख फीचर्स:
• जीपीटी-5 मॉडल: तेज और सटीक रिस्पॉन्स, जो कॉम्प्लेक्स क्वेश्चन को बेहतर तरीके से हैंडल करता है।
• इमेज जेनरेशन: डेली ज्यादा इमेज क्रिएट करें, जैसे डिजाइन या आर्ट वर्क।
• फाइल अपलोड और एनालिसिस: बड़े फाइल्स अपलोड करके डेटा एनालिसिस, जैसे एक्सेल शीट्स या पीडीएफ।
• कस्टम जीपीटी: अपनी जरूरत के हिसाब से कस्टम चैटबॉट बनाएं।
• हायर लिमिट्स: ज्यादा मैसेज, लंबी मेमोरी और पर्सनलाइज्ड रिस्पॉन्स।

यह प्लान प्लस (1,999 रुपये/महीना) या प्रो (19,990 रुपये/महीना) जितना एडवांस्ड नहीं, लेकिन स्टूडेंट्स, प्रोफेशनल्स और डेवलपर्स के लिए परफेक्ट है। अगस्त में लॉन्च होने के बाद, भारत में इसके सब्सक्राइबर्स की संख्या एक महीने में दोगुनी हो गई थी।

क्यों कर रहा है ओपनएआई यह ऑफर?
भारतीय बाजार एआई कंपनियों के लिए गोल्डमाइन बन चुका है। गूगल ने जुलाई में जेमिनी एआई प्रो को स्टूडेंट्स के लिए 12 महीने मुफ्त किया, तो पेरप्लेक्सिटी और एंथ्रोपिक जैसे कॉम्पिटिटर्स भी पीछे नहीं हैं। ओपनएआई का यह कदम डेटा स्ट्रैटेजी का हिस्सा लगता है—भारत से मिलने वाले डाइवर्स डेटा से उनके मॉडल और स्मार्ट होंगे। लेकिन यूजर्स के लिए यह विन-विन है: मुफ्त एक्सेस मिलेगा, और लोकल इनोवेशन को बूस्ट।
कैसे क्लेम करें यह ऑफर? स्टेप-बाय-स्टेप गाइड
तुरंत एक्टिवेट करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें। ऑफर लिमिटेड टाइम का है, तो जल्दी करें:

1. चैटजीपीटी ओपन करें: वेबसाइट (chat.openai.com) या ऐप (एंड्रॉइड/आईओएस) पर जाएं। अगर नया यूजर हैं, तो इंडियन ईमेल या फोन से साइन-अप करें।
2. अपग्रेड सेक्शन में जाएं: होम पेज पर ‘Upgrade’ या ‘Try Go’ बटन पर क्लिक करें। पॉप-अप में प्रमोशन दिखेगा।

3. गो प्लान सिलेक्ट करें: ‘ChatGPT Go’ चुनें। मौजूदा गो यूजर्स को ऑटोमैटिक अपग्रेड मिलेगा।
4. पेमेंट डिटेल्स ऐड करें: 12 महीने फ्री हैं, लेकिन वेरिफिकेशन के लिए कार्ड या UPI ऐड करें (₹1-2 का रिफंडेबल चार्ज)। बर्नर बैंक यूज कर सकते हैं।
5. कन्फर्म और कैंसल ऑटोपे: सेटअप के बाद, सेटिंग्स में जाकर ऑटोपे कैंसल कर दें, ताकि 12 महीने बाद चार्ज न हो।
6. स्टार्ट यूजिंग: सब्सक्रिप्शन एक्टिव हो जाएगा। एप्पल ऐप स्टोर यूजर्स को अगले हफ्ते से मिलेगा।
टिप: अगर UPI वर्क न करे, तो क्रोम ब्राउजर से लॉगिन करें—यह ऐप पर रीडायरेक्ट हो जाएगा। मौजूदा सब्सक्राइबर्स को ईमेल से कन्फर्मेशन मिलेगा।

यह ऑफर ओपनएआई के बेंगलुरु डेवडे इवेंट से जुड़ा है, जहां इंडियन डेवलपर्स को स्पेशल अपडेट्स मिलेंगे। एआई की होड़ में भारत अब टेस्टिंग ग्राउंड बन चुका है—क्या आप तैयार हैं इस फ्री राइड के लिए? ज्यादा डिटेल्स के लिए chat.openai.com चेक करें।

यहां से शेयर करें