गिन्नी देवी मोदी गर्ल्स पीजी कॉलेज में कैंसर जागरूकता विषय पर एक दिवसीय शिविर

Modinagar news  राष्ट्रीय सेवा योजना के चारों इकाइयां (इकाई- ए, बी, सी, एवं डी) एवं लायंस क्लब मोदीनगर राइजिंग स्टार, श्री वैश्य कुटुंब सेवा समिति, जैन महिला मंडल समिति एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश माहेश्वरी महिला संगठन ने सोमवार को गिन्नी देवी मोदी गर्ल्स पीजी कॉलेज में कैंसर व बच्चेदानी कैंसर को लेकर एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. पूनम शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आकांक्षा सारस्वत, शालू देवी, राखी शर्मा एवं ऐश्वर्या बहुगुणा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया।
डॉ ललिता ने महिलाओं एवं महाविद्यालय की छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को स्तन कैंसर एवं बच्चेदानी के कैंसर से जुड़ी जानकारियां एवं इसके प्रति सावधानियां बरतते के लिए जागरूक किया।
उन्होंने बताया कि समय पर जागरूकता, नियमित स्वास्थ्य परीक्षण और सही जानकारी से इन गंभीर बीमारियों की रोकथाम और समय पर इलाज संभव है।
डॉ. ज्योति ने कैंसर पीड़ित रोगियों को धीरज बरतने एवं अपनी कृतज्ञता बनाए रखने की सलाह दी। डॉ अरुण ने बताया कि कैसे हम लाफटर थैरेपी से बीमारियों को पास आने से रोक सकते हैं और खुशहाल जिंदगी जी सकते हैं।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. पूनम शर्मा ने संदेश दिया कि आज की बदलती जीवनशैली और व्यस्त दिनचर्या में महिलाओं का स्वास्थ्य अकसर उपेक्षित रह जाता है। जिसके लिए हमें जागरुक होने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
इस मौके पर डॉ. वर्षा गुप्ता, श्री वैश्य कुटुंब सेवा समिति, मोनिका माहेश्वरी, प्रदेश अध्यक्ष, पश्चिमी उत्तर प्रदेश माहेश्वरी महिला संगठन एवं मीनल जैन, डॉ. ललिता सिंघल, वरिष्ठ रेडियो आँकोलॉजिस्ट, श्री जगन्नाथ चैरिटेबल कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर, दुहाई, गाजियाबाद, डॉ. अरुण कुमार, सीएसआर. हेड, श्री जगन्नाथ चैरिटेबल कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर दुहाई, डॉ. ज्योति कौशिक मौजूद रहे।

Modinagar news

यहां से शेयर करें