संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों ने बारीकि से सुनीं 207 पीड़ितों की फरियाद

Ghaziabad news  जिले की तीनों तहसीलों, सदर, मोदीनगर और लोनी में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में कुल 207 पीड़ितों की शिकायतें सुनीं गई जबकि 20 का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
सदर तहसील में मेरठ मंडल के आयुक्त भानू चंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में 48 शिकायतें दर्ज हुईं, जबकि 12 का समाधान किया गया।
मोदीनगर में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ की देखरेख में 103 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 4 का समाधान किया गया। एडीएम विवेक मिश्र और उपजिलाधिकारी दीपक सिंघनवाल की अध्यक्षता में लोनी समाधान दिवस में कुल 56 शिकायतें आई। जबकि चार का मौके पर निस्तारण किया गया। अधिकारियों ने सभी तहसीलों में समयबद्ध और प्रभावी समाधान का निर्देश दिया और जनता की समस्याओं का संवेदनशीलता से निस्तारण किया जाए।
Ghaziabad news

डिजिटली लॉक की प्रक्रिया दो दिन में पूरी करें शिक्षण संस्थान: सीडीओ


Ghaziabad news  मुख्य विकास अधिकारी  अभिनव गोपाल ने दशमोत्तर छात्रवृत्ति वितरण प्रक्रिया में उच्च शिक्षण संस्थानों की लापरवाही उजागर होने के बाद कड़ा रुख अपनाया है। सीडीओ ने शनिवार को समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि मास्टर डाटाबेस समय पर डिजिटली लॉक न करने वाले संस्थानों को दो दिनों के भीतर प्रक्रिया पूरी करनी होगी, अन्यथा उनके खिलाफ ब्लैकलिस्टिंग की जाएगी।

यहां से शेयर करें