आर्यन के बहाने शाहरुख खान समेत बालीवुड पर डाला था हाथ, संदेह के घेरे एनसीबी की जांच

 

Drugs Case In Mumbai: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स के मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के जरिये पूरे बालीवुड पर हाथ डालने के लिए एक के बाद एक केस बनाए। मगर अब एनसीबी की जांच ही संदेह के घेरे में आ चुकी है। एनसीबी की स्पेशल टीम की जांच के बाद दिल्ली मुख्यालय भेजी गई रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि जो अधिकारी उस समय काम कर रहे थे अब भी वे काम कर रहे हैं।

जांच में पाया गया कि इस केस की पड़ताल करते हुए उन अधिकारी की जांच में कई कमियां थीं। इस केस में 7-8 अफसरों की भूमिका संदेहास्पद मिली है, जिसकी विभागीय जांच शुरू हो गई है। इन अधिकारियों की संदेहास्पद भूमिका दो अन्य मामलों में भी सामने आई है।

हालांकि, वे कौन से केस हैं इसका जिक्र नही किया है। इनके अलावा जो लोग एनसीबी के बाहर के हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से इजाजत मांगी गई है।

दरसल हुआ यूं कि आर्यन खान पिछले साल 2 अक्टूबर को अरेस्ट हुए थे और 29 अक्टूबर को जेल से घर पहुंचे थे। आर्यन को पिछले साल 2 अक्टूबर को हिरासत में लिया गया था । इसके बाद
एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रहे कॉर्डिएल क्रूज शिप पर छापा मारा था। दावा किया गया कि इस शिप पर रेव पार्टी चल रही थी। आर्यन खान, मुनमुन धमेचा, अरबाज मर्चेंट सहित कई लोगों को हिरासत में लिया गया। उन पर ड्रग्स लेने और इसकी खरीद-फरोख्त करने के आरोप लगाए थे। आर्यन और उनके साथियों को 28 अक्टूबर को जमानत मिली थी। 29 अक्टूबर को वे जेल से बाहर आए थे।

 

 

 

इसलिए आर्यन को मिली थी क्लीन चिट

एनसीबी के डीजी संजय सिंह ने अपने बयान में कहा है कि अरबाज मर्चेंट ने अपने बयान में कहा था कि उसके पास से बरामद ड्रग्स आर्यन खान के लिए नहीं थी। ड्रग्स केस में गिरफ्तार होने के बाद आर्यन का मेडिकल नहीं करवाया गया था, इसलिए यह साबित नहीं हो सका कि आर्यन ने खुद ड्रग्स ली थी या नहीं? अरबाज ने अपने बयान में यह भी कहा था कि आर्यन ने क्रूज पर ड्रग्स ले जाने से मना किया था। किसी भी ड्रग पैडलर ने आर्यन को ड्रग्स सप्लाई करने की बात स्वीकार नही की।

यहां से शेयर करें