छठ पूजा के अवासर पर यमुना के पास सुरक्षा में तैनात रहेंगे 500 पुलिस कर्मी,गहरे पानी में जाने से रोका जाएगा
नोएडा । आगामी छठ पूजा पर्व को ध्यान में रखते हुए एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी (एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी और एसीपी रजनीश वर्मा )और एसीपी रजनीश वर्मा (ACP Rajneesh Verma.) ने बुधवार को पुलिस बल के साथ यमुना क्षेत्र के आसपास बने घाटों का निरीक्षण किया और जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। नोएडा में कुल 30 जगहों पर छठ पूजा के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने छठ पूजा के आयोजन कर्ता के साथ तैयारियों को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की।
यह भी पढ़े :Cricket World Cup 2023:शमी ने वल्र्ड कप में रचा इतिहास, बल्लेबाजों का भी कमाल
थाने के प्रभारी को निर्देशित किया गया कि सभी प्रकार की तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाए और घाट के आसपास पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था हो। जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या न हो। लोगों की सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए एवं यमुना नदी के किनारे पानी के आसपास बैरिकेडिंग की जाए। श्रद्धालुओं को गहरे पानी में जाने से रोका जाए। पूर्व में ही ड्यूटी चार्ट बनाकर पुलिस बल को तैनात किया जाए और भीड़ नियंत्रण के लिए सभी व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाए।
अन्य जोन में भी अधिकारियों ने छठ पूजा घाट का निरीक्षण और दौरा किया। छठ पूजा घाट पर करीब 500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। इसमें महिला पुलिसकर्मी के साथ ही सादे कपड़े में भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। सीसीटीवी कैमरे से भी घाटों पर नजर रखी जाएगी।
यह भी पढ़े : Greater Noida News: छोटी-छोटी बातों पर आपा खो रहे लोग, गाड़ी पर फुटबॉल लगी तो…
पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा सुनीति सिंह (DCP Central Noida Suniti Singh) ने थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के बहलोलपुर , छीजा रसी व सेक्टर 63ए में बने छठ पूजा घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान छठ पूजा पंडाल के पदाधिकारियों के साथ वातार्लाप करते हुए निर्देशित किया गया कि छठ पूजा तैयारियों को समय से पूर्ण कर ली जाए और पंडाल के आसपास सुरक्षा और व्यवस्था का पूर्ण इंतजाम रखा जाए। जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या न हो। लोगों की सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए व भीड़ नियंत्रित करने के लिए सभी व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाए। सभी पंडाल के आसपास बिजली, पानी का पूर्ण इंतजाम हो और बैरिकेडिंग लगाकर भीड़ की व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाए।